दीपक मिश्रा
गऊघाट पर धूमधाम से आयोजित किया जाएगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
हरिद्वार, 20 अगस्त। शिव भंडार आश्रम व गंगा रत्न केंद्र के तत्वावधान में 26 अगस्त सोमवार को गऊघाट पर धूमधाम से श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र कुमार वधावन ने बताया कि प्रतिवर्ष किए जाने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टी समारोह में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की भव्य और सुंदर झांकियां, भूत बंगला तथा कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण लीलाएं और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। राजेंद्र वधावन ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंप दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टी सनातन धर्म संस्कृति का प्रमुख पर्व है। पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। धार्मिक आयोजनों के माध्यम से लोगों को धर्म और अध्यात्म की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कई संत महापुरूष और गणमान्य लोग शामिल होंगे।