महामहिम उपराष्ट्रपति जी से भाजपा सांसद व राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा डा.नरेश बंसल ने की सपरिवार भेंट।

दीपक मिश्रा 

 

**महामहिम उपराष्ट्रपति जी से भाजपा सांसद व राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा डा.नरेश बंसल ने की सपरिवार भेंट।**

आज देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डा.सुदेश धनकड़ जी से राजभवन मे भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने सपरिवार भेंट की ।
डा. नरेश बंसल ने उत्तराखंड के पावन पवित्र बह्म कमल का स्मृति चिन्ह महामहिम उपराष्ट्रपति जी को भेंट किया व परिवार के सदस्यो ने शाल पहनाकर महामहिम व उनकी पत्नि का स्वागत व अभिनंदन किया।
डा.नरेश बंसल देवभूमि आगमन पर महामहिम से भेंट करने राजभवन शनिवार शाम सपरिवार पहुंचे।सभी से महामहिम ने सपत्नीक कुशलक्षेम जाना।
महामहिम उपराष्ट्रपति जी से डा. नरेश बंसल ने देश- प्रदेश के विभिन्न समसामयिक विषयो पर चर्चा की।डा. नरेश बंसल ने आदरणीय महामहिम उपराष्ट्रपति जी को परिवार सहित चार-धाम यात्रा का निमंत्रण दिया जिसे महामहिम ने सहर्ष स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *