दीपक मिश्रा
शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए जल भराव से विभिन्न स्थलों पर सिल्ट आने से नाले, नालियां व सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गये थे जिससे जल निकासी व आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही थी पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने स्वयं मौके पर जाकर नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य जल्द ठीक किया जाये मौके पर ही जेसीबी मशीन व अन्य संसाधनों द्वारा नाले- नालियों व सड़को पर आई सिल्ट हटवाने का कार्य किया गया। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण क्षेत्र में उत्पन्न हुई समस्याओं के निराकरण के लिए निरन्तर नगर पालिका द्वारा कार्य किया जा रहा है पालिका कर्मचारी लगातार क्षेत्र में कार्य कर रहे और जहां पर जेसीबी मशीन व अन्य संसाधनों की आवश्यकता है वहां पर भिजवाकर कार्य करवाया जा रहा है क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य होने हैं उन्हें तत्काल पूरा किया जा रहा है जहां पर ज्यादा नुकशान हुआ उसकी रिपोर्ट भी प्रशासन को दी गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य निरंतर जारी रहेंगे।इस दौरान मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना तोमर, सभासद प्रतिनिधि पवन शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल शर्मा, महामंत्री देव विख्यात भाटी, रितेश गौड़, राजेश बालियान, बंसत व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।