संस्कार स्वच्छता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया

दीपक मिश्रा 

 

प्रकृति के साथ बेहतर समन्वय से ही जीवन को खुशहाल एवं समृद्वशाली बनाया जा सकता है। प्राकृतिक रूप से जीवन यापन करना सरल, सहज एवं सम्पन्नता प्रदान करता है। यही मूलमंत्र आधुनिक एवं मशीनी-युग की समस्याओं का समाधान कर सकता है। गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, दयानंद स्टेडियम परिसर मे स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अन्तर्गत स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने जीवन मे स्वछता मे समाज तथा परिवार की भागीदारी को अहम बताया। शारीरिक शिक्षा के प्रशिक्षु एवं भावी अध्यापकों को सम्बोधित करते हुये कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहॉ कि स्वच्छता के लिए स्वभाव तथा सोच मे परिवर्तन करना जरूरी है, जो जागरूकता एवं संकल्प-शक्ति के माध्यम से सम्भव है। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि बेहतर संस्कार ही बेहतर संस्कृति को जन्म देते है। संस्कारों की शुद्वता से स्वच्छता ही सेवा है, मिशन को सार्थक एवं सफल बनाया जा सकता है। कार्यशाला के उपरान्त प्रशिक्षु छात्रों एवं अध्यापकों ने परिसर मे वृक्षारोपण, ट्री-गार्ड एवं पेडों की देखभाल के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यन्त राणा, अश्वनी कुमार, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप सहित अन्य संकायों के छात्र एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थानों से जुडे लोगों ने भी अभियान मे बढकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समविश्वविद्यालय के उद्यान अनुभाग के रामजोर यादव, बृजपाल सिंह, सतीश का सहयोग भी प्राप्त हुआ। परिसर मे आम, नीम, चीकू, आंवला, बेहडा, नीबू, सहजन, अश्वगंधा, कपूर, रूद्वाक्ष, पीपल आदि पेडो को रोपित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *