सबसे ज्यादा फ्रन्ट रोल लगाने छात्र के रूप मे स्थान प्राप्त किया

दीपक मिश्रा 

 

बुलन्द इरादे तथा कुछ नया करने का जज्बा देश तथा समाज मे रोशनी बनकर नये लोगों के लिए पथ-प्रदर्शक बनता है। ऐसा ही अदभुत एवं प्रेरक कार्य गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे एम0पी0एड0 तृतीय सेमेस्टर के छात्र जयन्त चौधरी पुत्र श्री नेत्रपाल सिंह ने कर दिखाया है। छात्र जयन्त चौधरी ने फ्रन्ट रोल करके एक नया कीर्तिमान बनाया है। दयानंद स्टेडियम प्रांगण के मेजर ध्यान चन्द इन्डोर हॉल मे शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति मे छात्र जयन्त ने एक मिनट मे सर्वाधिक 66 फ्रन्ट रोल करके सबसे ज्यादा फ्रन्ट रोल लगाने छात्र के रूप मे स्थान प्राप्त किया है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रभारी डॉ0 अजय मलिक ने कहॉ कि फ्रन्ट रोल जिम्नास्टिक की एक महत्वपूर्ण कला है। जिसमे श्रम के साथ व्यक्ति की सामर्थ्य शक्ति तथा समायोजन महत्वपूर्ण होता है। डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि यह क्रिया व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र पर सीधा प्रभाव डालकर शारीरिक सन्तुलन एवं मानसिक स्थिरता की सामान्य प्रक्रिया को प्रभावित करती है। छात्र जयन्त ने बताया कि 4 अप्रैल 2024 को फ्रन्ट रोल मे एक मिनट मे सर्वाधिक 50 फ्रन्ट रोल लगाने का रिकॉर्ड केरल निवासी अभिजीत के नाम रहा है। इस प्रदर्शन पर छात्र लिमका बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड तथा इन्टरनेशनल रिकार्ड बुक मे नाम अंकित कराने पर आवेदन करने पर सोच रहा है, ताकि अन्य युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिल सके। छात्र द्वारा किये गये प्रदर्शन के समय डॉ0 प्रणवीर सिंह, डॉ0 सुनील कुमार, दुष्यन्त सिंह राणा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी अश्वनी कुमार, राजेन्द्र सिंह एवं अन्य संकायों के छात्र उपस्थित रहे।
समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के0, कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार, डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने छात्र जयन्त को उसके बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *