सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

दीपक मिश्रा 

 

नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नवोदय नगर के शिवालिक गंगा विहार गली नं.२ में सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। निर्माण कार्य प्रारम्भ होने पर स्थानीय निवासियों ने राजीव शर्मा का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। लोगों ने उनके नेतृत्व और विकास कार्यों की सराहना कि, जिससे क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आए हैं।
इस अवसर पर प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में कार्यों की प्रगति और गति निरंतर जारी है, पिछले पांच वर्षों में मुझे क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला है, जिसके चलते हमने अनेक विकास कार्य किए हैं हमने अंतिम छोर तक विकास सुनिश्चित किया है और सभी वार्डों में समान रूप से विकास किया है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में नगर पालिका क्षेत्र में विकास के कार्य निरंतर जारी हैं और आज पहली बार बन रही इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर स्थानीय निवासियों को जल भराव से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। राजीव शर्मा ने कहा आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से हमने नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक कोने में विकास के कार्य किए हैं आज हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमने चुनाव में जो जनता से वायदे किए थे उन्हें हमने प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री धामी जी के मार्गदर्शन में पूरा किया है जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी विकास के कार्य किए जाएंगे जिससे स्थानीय निवासियों की जरूरतों को और बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वह अपने सुझाव साजा करें ताकि विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। इस अवसर पर दीपक नौटियाल, अशोक शर्मा, भानू प्रताप, प्रदीप चंदेल,पवन सैनी,भागेशवरी, तरूण डबास, अंशुल शर्मा,संदीप शर्मा, प्रदीप भट्ट, राहुल, आर एन शर्मा, तुपीलाल शर्मा, आशीष शर्मा, चंद्रभूषण, जयराम यादव, विष्णु चमोली, नीरज, राजेंद्र सिंह, राजेश यादव ,भूपेंद्र, सत्यपाल सिंह व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *