महिला तीरंदाजी एवं ताईक्वांडो टीम का चयन किया 

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार-15 अक्टूबर संघर्ष की तपिश सहकर ही जीवन कंुदन बनता है। खिलाडी इसका बेहतर उदाहरण है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के मार्गदर्शन मे कन्या गुरूकुल की महिला तीरंदाजी एवं ताईक्वांडो टीम का चयन दयानंद स्टेडियम प्रांगण के बहुउददेश्य हॉल मे सम्पन्न हुआ। महिला वर्ग की तीरंदाजी एवं ताईक्वांडों टीम के लिए गठित चयन समिति की चेयरपर्सन प्रो0 मंजूषा कौशिक ने चयन प्रक्रिया मे भाग ले रही छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहॉ कि खेलो मे परिश्रम के अलावा कोई दूसरा विकल्प नही है। खिलाडी को खेल के उचित एवं प्रमाणिक माध्यम का ही सदैव उपयोग करना चाहिए। प्रयास करने पर विलम्ब होना संभव है परन्तु विफल होना असम्भव है। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ0 अजय मलिक ने कहॉ कि शारीरिक श्रम का विकल्प खोजने के कारण कई बार खिलाडी डोपिंग का शिकार हो जाते है जिसका दुष्परिणाम जीवनभर भुगतना पडता है। जिससे बचाव जरूरी है। तीरंदाजी के चयन प्रक्रिया मे अनिशा सेमवाल का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता के0आई0आई0टी0, भुवनेश्वर, उडीसा मे दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह मे आयोजित होगी। जबकि ताईक्वांडों टीम की चयन प्रक्रिया के बाद राधिका चौहान (57-62 किग्रा भार), मानसी कश्यप (53-57 किग्रा भार), अनुष्का सिंह ( 46-49 किग्रा भार), अनुष्का नेगी (73 किग्रा भार) का चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता गुरू नानकदेव विश्वविद्यालय, अमृतसर द्वारा आयोजित की जायेगी। चयन समिति मे डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 रीना वर्मा तथा संयोजिका डॉ0 बिन्दु मलिक के निर्देशन मे चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, अश्वनी कुुमार, दुष्यंत राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *